Posts

Sunnati Shaadi Ka Waqia

www.islamicblog.in तीन साल पहले की बात है हमें किसी ने बताया कि: “एक बच्ची है दीनदार है पर्दा करती है आई ब्रो नहीं बनवाती ना तस्वीर खिंचवाती है पढ़ी लिखी है और माशा अल्लाह खूबसूरत भी है-” हम अपने बेटे के लिए ऐसी ही लड़की चाहते थे-एक दिन हम दोनों मियां बीवी गए- हमें लोग और लड़की पसंद आ गई- हमने बगैर किसी तकल्लुफात के उनसे रिश्ता मांग लिया- उन्होंने थोड़ा वक़्त मांगा और हमारे घर आए और हमारे घर पे इक़रार भी कर लिया- ना हमने उनके घर के बार बार चक्कर लगाए कि अब बहन जाएगी अब फलां भी देखेगा..ना नाश्ते ना खाने… एक सादा तक़रीब की और निकाह कर दिया मंगनी की…ना बात पक्की की…बस सादगी से निकाह कर दिया- उनसे अल्लाह के भरोसे पे वादा कर लिया कि: “इन शा अल्लाह तीन साल बाद रुख्सती करवा लेंगे-” इस सारे अरसे में सिवाय ईद बक़र ईद पे जाने के हम ने उन्हें कोई ज़हमत ना दी- फिर उनसे कहा कि: “हम बारात नहीं करना चाहते ना किसी क़िस्म का कोई सामान यानी जहेज़ के नाम पे एक तकिया भी नहीं लेंगे-” वो बहुत ही माक़ूल लोग हैं बच्ची भी माशा अल्लाह तआवुन करती रही अल्लाह पाक का शुक्र है कि उन्होंने हमारी हर बात मान ली- रुख्सत

ASMA-UL-HUSNA (BEAUTIFUL NAMES)

1. अर्रमान - बेहद रहम करने वाला 2. अर्रहीम - निहायत महरबान 3. अल-मलिक - हक़ीक़ी बादशाह 4. अल-कुद्दुस - हर ऐब से पाक 5. अस्सलाम - हर आफत से सलामत रखने वाला 6. अल-मुअमिन - अमन व ईमान अता फरमाने वाला 7. अल-मुहैमिन - पूरी निगहबानी फरमाने वाला 8. अल-अज़ीज़ - सब पर ग़ालिब 9. अल-जब्बार - खराबी का दुरुस्त करने वाला 10. अल-मुतक़ब्बिर - बहुत बड़ाई और अज़मत वाला 11. अल-ख़ालिक़ - पैदा फरमाने वाला 12. अल-बारिय्य - ठीक ठीक बनाने वाला 13. अल-मुसव्विर - सूरत बनाने वाला 14. अल-ग़फ़्फ़ार - गुनाहों का बहुत ज़्यादा बख्शने वाला 15. अल-क़हहार - सब को अपने काबू में रखने वाला 16. अल-वह्हाब - सब कुछ अता करने वाला 17. अर्रज़ाक़ - बहुत बड़ा रोज़ी देने वाला 18. अल-फत्ताह - सब के लिए रहमत के दरवाज़े खोलने वाला 19. अल-अलीम - सब कुछ जानने वाला 20. अल-क़ाबिज़ - तंगी करने वाला 21. अल-बासित - फराखि करने वाला 22. अल-खाफिज़ - पस्त करने वाला 23. अर्राफिअ - बुलन्द करने वाला 24. अल-मुइज़्ज़ - इज़्ज़त देने वाला 25. अल-मुज़िल्ल - ज़िल्लत देने वाला 26. अस्समीअ - सब कुछ सुनने वाला 27. अल-बसीर - सब कुछ देखने वाला 28. अल-हकम - अटल